DR. RAJKUMAR

मुझे आज इस विद्यालय की वेबसाइट बनाये जाने पर बड़ा गर्व हो रहा है जो नींव हमारे पूर्वजों ने इस क्षेत्र की जनता के छात्र /छात्राओं को शिक्षा रुपी अर्मतपान कराने के लिए वर्ष 1886 में स्थापना की थी तत्समय यह विद्यालय जू0 हा0 स्कूल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के रुप में रहा होगा। इसके बाद समय बदला तो संस्था का नाम सम्पूर्ण प्रदेश में ।दहसवअमतबनसंत  भ्पहीेबीववस  के नाम से जाना जाने लगा परन्तु जैसे जैसे समय परिवर्तित हुआ पूर्वजो के अथक प्रयासो से इस विद्यालय का नाम मुकुन्द स्वरुप इंटर काॅलिज हो गया जिसमें आज स्तर तक की छात्र /छात्राओं को सामान्य वर्ग , वैज्ञानिक वर्ग एवं वाणिज्य वर्ग से शिक्षा प्रदान की जा रही है । वर्तमान में इस विद्यालय को एम एस इण्टर कालिज के नाम से जाना जाता है ।

     विद्यालय शिक्षा का अक्षुण भण्डार होता है जबकि शिक्षा जीवन पर्यन्त अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है जो अज्ञान रुपी अंधकार में डूबे भूले भटके को विद्यार्थी के रुप तेज़धार  हथियार की भांति निखारती है।

मुख्य ध्येय है विद्यालय के माध्यम से ऐसे चरित्रवान युवाओं का निर्माण करना जो भारतीय संस्कृति के उपासक व रक्षक बनकर राष्ट्र की सम्पत्ति बन सके । हमारी प्राथमिकता है कि वर्तमान भौतिकवादी एवं तकनीकि युग में प्रत्येक चुनौती को स्वीकार करते हुए हमारा प्रत्येक विद्यार्थी आगे बढ़े।

इस विद्यालय के आंगन में बहुत ऐसे लोगो ने शिक्षा गृहण की है जिन्होने इस संस्था का नाम देश में नहीं अपितु विदेशां में भी फैला रखा है। मैं स्वयं इस संस्था  का पुरातन छात्र हूँ। मुझे जो जिम्मेदारी इस संस्था को चलाने में मिली है उस का निर्वाहन भली प्रकार कर रहा हूँ। विद्यालय में चाहे निमार्ण कार्य हो अथवा शिक्षा जगत में कोई नया पाठ्यक्रम लागू हो तो हतारी कमेटी उसको लागू करने के लिए भरसक प्रयत्न करती है उसी का फल है आज यह विद्यालय अपने क्षेत्र में उचाईयों की बुलंदियों को छू रहा है।

आशा है यह वेबसाइड विद्यालय हित में होगी । जिससे सभी छात्र/छात्रा हमारे विद्यालय के सम्बन्ध में जो भी जानकारी लेना चाहे इसकी वेबसाइट से प्राप्त कर सकंगे